scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat floods: अहमदाबाद में बाढ़ से त्राह‍ि-त्राह‍ि, पानी में डूबीं पॉश इलाके के बेसमेंट में खड़ी कारें

Gujarat floods: अहमदाबाद में बाढ़ से त्राह‍ि-त्राह‍ि, पानी में डूबीं पॉश इलाके के बेसमेंट में खड़ी कारें

गुजरात में और ख़ासकर अहमदाबाद में बारिश की वजह से हजारों गाड़‍ियां फ‍िलहाल खराब हो गईं हैं. राजधानी अहमदाबाद की बात करें तो यहां बारिश तो रुक गई, लेकिन बारिश के बाद की तबाही साफ़ दिखाई दे रही है. यहां के पॉश इलाक़े प्रह्लाद नगर में फ़्लैट के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से कई गाड़ियां पानी में डूब गईं और उनमें खास नुकसान भी हुआ है. अब लोगों को इन सबके चलते खासी परेशानी भुगतनी पड़ रही है. क्या कहना है स्थानीय नागर‍िकों का देखिए आजतक संवाददाता गोपी घांघर की ये Exclusive report.

Advertisement
Advertisement