गुजरात ATS की टीम शनिवार को मुंबई के जुहू स्थित तीस्ता सीतलवाड़ के घर पहुंची. गुजरात दंगों में सीतलवाड़ की भूमिका पर भी सुप्रीम अदालत ने और जांच की जरूरत बताई थी. एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था जितने लोग कानून का खिलवाड़ कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए. बताया जा रहा है कि फर्जीवाड़े के आरोप में शनिवार को FIR दर्ज की गयी है. पुलिस तीस्ता को अहमदाबाद ले जाना चाहती है. एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता के खिलाफ जांच करने की बात कही थी.