scorecardresearch
 
Advertisement

Gujrat: गुजरात में गरबा कार्यक्रम के दौरान पथराव, क्षेत्र में फैला सांप्रदायिक तनाव

Gujrat: गुजरात में गरबा कार्यक्रम के दौरान पथराव, क्षेत्र में फैला सांप्रदायिक तनाव

गुजरात के खे़ड़ा में बीती रात गरबा के दौरान सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया. वहां गरबा खेल रही महिलाओं पर पथराव की घटना हुई. इस पथराव में 6 लोगों के जख्मी होने की खबर है. बताया जा रहा है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने गरबा कार्यक्रम के दौरान पथराव किया. पथराव की खबर मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने की कोशिश की.

At least six people got injured after stones were pelted at a Garba function during Navratri celebrations in Gujarat's Kheda. This incident took place on Monday night during Navratri celebrations in Undhela village.

Advertisement
Advertisement