गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व पार्टी अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने राम मंदिर को लेकर एक विवादित बयान दिया है. भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि जिस रामशिला को इस देश के लोगों ने खूब श्रद्धा, आस्था और विश्वास के साथ दर्शन-पूजन कर भेजा, उस पर कुत्ते वहां पेशाब करते हुए दिखे. भरत सिंह पटेल के बयान पर हार्दिक पटेल ने भी हमला बोला है. उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी कहा था की कांग्रेस पार्टी जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करती है, हमेशा हिंदू धर्म की आस्था को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करती हैं". देखें आजतक रिपोर्टर की हार्दिक पटेल से ये बातचीत.