scorecardresearch
 
Advertisement

Heavy Rainfall in Gujarat: गुजरात में नहीं थमा बारिश-बाढ़ का कहर, घर-बाजार सब हुए पानी-पानी

Heavy Rainfall in Gujarat: गुजरात में नहीं थमा बारिश-बाढ़ का कहर, घर-बाजार सब हुए पानी-पानी

Heavy Rainfall in Gujarat: गुजरात में कुछ दिनों की राहत के बाद मानसून फिर आफत बनकर बरसा है. डांग और अरावली में भारी बारिश के बाद एक बार फिर बाढ़ के हालात हैं. गुजरात के बनासकांठा जिले में मूसलाधार बारिश से दांता के पास नदी में आए उफान से एक युवक की जान जोखिम में फंस गई. नडीयाद के बस स्टेशन में भी बरसात से जलभराव होने से मुसाफिर परेशान रहे. गुजरात के कई इलाके पिछले हफ्ते भारी बारिश से त्राहिमाम करते रहे. पिछले दो-तीन दिनों से बारिश रुकी हुई थी लेकिन कल फिर कई इलाकों में भारी बारिश ने जन जीवन को अस्तव्यस्त कर दिया. देखें ये वीडियो.

After a few days of relief in Gujarat, the monsoon has again hit as a disaster. After heavy rains in Dang and Aravalli, once again there is a flood situation. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement