बारिश ने गुजरात को बेहाल कर दिया है. कई शहरों की सूरत बिगाड दी. सूरत के दो गांव भी टापू में तबदील नजर आ रहे हैं. लेकिन बारिश की वजह से नहीं बल्कि आसपास की खाडियों से पानी छोड़े जाने की वजह से. दूसरी ओर मुंबई अब भी राहत वाली बारिश के लिए तरस रही है.