सबसे पहले बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे की. पीएम मोदी ने दो दिन के गुजरात दौरे पर फिर से सौगातों की बौछार की है. साबरकांठा के बाद पीएम मोदी गांधीनगर में थे. यहां मोदी ने गांधीनगर के पास देश का पहला अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज लॉन्च किया. उन्होंने शुक्रवार को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी में भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र का दौरा किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के हेडक्वार्टर के इमारत की आधारशिला भी रखी. इसके अलावा पीएम मोदी ने एनएसई, आईएफएससी, एसजीएक्स कनेक्ट प्लेटफॉर्म लॉन्च किए. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब ग्लोबल फाइनांस को दिशा देने के पोजिशन में आ गया है. देखें ये वीडियो.