दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी भीड़ से मची अफरातफरी की खबरों के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने औचक दौरा किया. सिंधिया ने एयरपोर्ट अधिकारियों से मिल कर हालात के बारे में जाना और व्यवस्था फौरन दुरुस्त करने को कहा. शादी और छुट्टियों के कारण कुछ दिनों से एयरपोर्ट पर भारी भीड़ है. सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट के अफरातफरी का वीडियो वायरल हो रहा है.
Union Minister Jyotiraditya Scindia made a surprise visit to Delhi airport after reports of chaos. Scindia met the airport officials and asked them to rectify the system immediately. Watch this report.