Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सक्रिय हो गई है. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल दस दिनों में दूसरी बार गुजरात दौरे पर हैं. बुधवार को अरविंद केजरीवाल गुजरात के राजकोट पहुंचे. इस दौरान, केजरवाल ने शास्त्री मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली जैसे सरकारी स्कूल की बात की. उन्होंने कहा कि दिल्ली जैसे सरकारी स्कूल हर जगह नहीं हैं. दरसल, आम आदमी पार्टी अब पुरी तरह चुनावी मोड में उतर आई है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले एक महीने में तीन बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं. देखें पूरी वीडियो.
As Gujarat elections are round the corner and every political party's eye is on the polls and so is of Aam Aadmi Party. AAP's convener Arvind Kejriwal is on Gujarat's visit. On Wednesday, Arvind Kejriwal reached Rajkot and addressed the public from Shastri Maidan. While addressing the people, kejriwal stressed on the delhi schools. He stated that schools like Delhi is no where else. Watch complete video for detailed information.