अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत बन रहे ब्रिज पर बड़ा हादसा हुआ है. निर्माणाधीन ब्रिज का लॉन्चिंग गार्डर धराशायी हो गया. हादसे में दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से रेलवे और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. हादसे के कारण अहमदाबाद-मुंबई रूट पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है.