दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इस समय अहमदाबाद के दौरे पर हैं. दरअसल आम-आदमी पार्टी गुजरात के स्थानीय निकाय के चुनावों में उतरने वाली है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि पिछले 25 सालों से गुजरात में विकल्प न होने की वजह से लोग बीजेपी को चुन रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि गुजरात सरकार राज्य में न स्वास्थ्य की सुविधाएं बेहतर दे सकी, न ही बेहतर शिक्षा व्यवस्थाएं. आम आदमी पार्टी गुजरात में बीजेपी को हराने का काम करेगी. देखें रिपोर्ट.