गुजरात के मोरबी में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां मच्छु नदी में बना 140 साल पुराना केबल ब्रिज अचानक टूट कर नदी में गिर गए. इस हादसे में बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. घायलों की संख्या 70 बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में कई बच्चे और युवाओं की भी मौत हो गई है. वहीं कुछ लापता बताए जा रहे हैं. मृतकों के घरों में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. देखें आजतक की ये ग्राउंड रिपोर्ट.