आज हम सबसे पहले उस दर्दनाक हादसे की बात करेंगे, जो भारत में पिछले दो दशकों की सबसे बड़ी पुल दुर्घटना है. गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी पर बना एक केबल ब्रिज कल शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया. जिसमें 134 लोग मारे गए। आज हम इस दुर्घटना का ब्लैक एंड व्हाइट विश्लेषण करेंगे. आज हम आपको बताएंगे कि इस दुर्घटना के लिए कौन जिम्मेदार है और इतनी बड़ी दुर्घटना में हुई लापरवाही और बेईमानी के ठेकेदार कौन हैं ?