scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Morbi Hadsa: सांसद के रिश्तेदारों की भी गई जान! देखें हादसे पर क्या बोले एमपी मोहन भाई कुन्दरिया

Gujarat Morbi Hadsa: सांसद के रिश्तेदारों की भी गई जान! देखें हादसे पर क्या बोले एमपी मोहन भाई कुन्दरिया

गुजरात के मोरबी में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां मच्छु नदी में बना 140 साल पुराना केबल ब्रिज अचानक टूट कर नदी में गिर गए. इस हादसे में बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. घायलों की संख्या 70 बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, गुजरात से सांसद मोहन भाई कुंदरिया के रिश्तेदार भी उस वक्त जब ये हादसा हुआ था वो भी वहीं मौजूद थे. उन्होंने बताया कि उनके परिवार के लोग और चार बच्चियां भी इस हादसे में वहां मौजूद थे. देखें एमपी मोहन भाई कुंदरिया ने आजतक को क्या बताया.

Around 140 people have lost their lives after a tragic incident in Morbi Bridge collapse in Gujarat. Many people fell into the river due to the sudden collapse of the cable bridge over the Machhu river in Morbi. Even BJP MP Mohan Kundaria also lost his more than 10 relatives who were present at that bridge when the accident took place. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement