Anant Ambani जामनगर से लेकर द्वारका तक की पदयात्रा कर रहे हैं और हर रोज रात में वो 10-12 किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं. इस यात्रा के दौरान वे रास्ते में पड़ने वाले बड़े मंदिरों में दर्शन और पूजा भी कर रहे हैं. अपनी पद यात्रा के दौरान अनंत आज द्वारका पहुंचे. देखिए उन्होंने अपनी पद यात्रा की पीछे की क्या वजह बताई.