scorecardresearch
 
Advertisement

Bhupendra Patel को Gujarat की कमान सौंपने के पीछे क्या है BJP की रणनीति? समझें

Bhupendra Patel को Gujarat की कमान सौंपने के पीछे क्या है BJP की रणनीति? समझें

विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बनाए गए हैं. भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से विधायक हैं. उनके नाम का प्रस्ताव विजय रुपाणी ने रखा था. भूपेंद्र पटेल 2017 में पहली बार विधायक बने थे. उनसे पहले इसी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भी चुनाव जीता था. सीएम की रेस में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला, लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, सीआर पाटिल और गोरधन झड़फिया भी थे, लेकिन गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक में फाइनल मुहर भूपेंद्र पटेल के नाम पर लगी. अब सवाल है कि भूपेंद्र पटेल को राज्य की कमान देने के पीछे भारतीय जनता पार्टी की रणनीति क्या है? देखिए.

The BJP on Sunday named the first-time MLA Bhupendra Patel as the next chief minister of Gujarat, a day after Vijay Rupani stepped down from the post. Bhupendra Patel's name was reportedly proposed by Vijay Rupani himself. Washing off all the speculations, what is the strategy of BJP behind appointing Bhupendra Patel as the Chief Minister?

Advertisement
Advertisement