scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात में खौफनाक सड़क हादसा! 10 से ज्यादा मौत, कई घायल

गुजरात में खौफनाक सड़क हादसा! 10 से ज्यादा मौत, कई घायल

गुजरात के वडोदरा में दिल दहला देने वाले एक्सिडेंट में 11 लोगों की जान चली गई है. सुबह सुबह टेपों और कंटेनर की भिडंत में 17 लोग बुरी तरह घायल भी हो गए हैं. टेंपों पर सवार लोकर पावगढ़ दर्शनों के लिए जा रहे थे. रोड पर खडा कंटेनर ड्राइवर देख नहीं सका और ये हादसा हो गया. हादसा इतना भीषण था कि फंसे लोगों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. देखें वीडियो.

Ten people have been killed while 17 injured after a truck collided with a trailer in Vadodara's Wadodia. The victims were going to visit Pavagadh from Surat when the accident took place. The injured have been taken to SSG Hospital in Vadodara. Watch report for more details.

Advertisement
Advertisement