बीजेपी के खिलाफ पाटीदार आंदोलन करके राजनीति की शुरुआत करने वाले हार्दिक पटेल गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए. हार्दिक पटेल जबतक बीजेपी में नहीं थे, बीजेपी और बीजेपी नेताओं को जमकर कोसते थे. लेकिन आज उनके सुर भी बदले हुए थे और उनका अंदाज भी बदला हुआ था. आज भले ही हार्दिक पटेल के शब्दों में बीजेपी और पीएम के लिए मिठास हो, मगर इस सच से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता कि वो हद दर्जे तक पीएम मोदी और बीजेपी के विरोधी रहे हैं. उन्होंने कई बार आरोप लगाया था कि बीजेपी उन्हें जान बूझकर फंसा रही है.