Gujarat News: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौवीं बार लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान 21 तोपों की सलामी भी दी गई. यह 9वां मौका है, जब नरेंद्र मोदी ने पीएम के तौर पर झंडारोहण किया. इससे पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे भारत ने सिद्ध कर दिया कि हमारे पास ये अनमोल सामर्थ्य है. 75 साल की यात्रा में आशाएं, अपेक्षाएं, उतार-चढ़ाव सब के बीच हर एक के प्रयास से हम यहां तक पहुंच पाए. पीएम मोदी ने लाल किले से 5 प्रण भी दिलाए जिसमें विकसित भारत, गुलामी के हर अंश से मुक्ति का प्रण, विरासत पर गर्व और एकता-एकजुटता का प्रण जिक्र किया. पीएम ने कहा कि अगले 25 साल भारत के लिए बेहद अहम हैं और उन्होंने 25 साल का ब्लू प्रिंट भी बताया. देखें क्या बोले पीएम मोदी.