scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in Gujarat: 'आज शिक्षा व्यवस्था हुई स्मार्ट', गांधीनगर के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बोले पीएम मोदी

PM Modi in Gujarat: 'आज शिक्षा व्यवस्था हुई स्मार्ट', गांधीनगर के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बोले पीएम मोदी

Mission School of Excellence: प्रधानमंत्री मोदी अपने गुजरात दौरे में बुधवार को गांधीनगर पहुंचे हैं. डिफेंस एक्‍सपो (Defense Expo) के उद्घाटन के बाद उन्‍होंने स्‍कूल और एक्सीलेंस (School of Excellence) की भी घोषणा की. उन्‍होंने कहा कि इन मॉडल स्‍कूल पर केन्‍द्र सरकार 27 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी. गांधीनगर के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में पीएम मोदी ने कहा कि 'शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नया करना गुजरात के DNA में है. आज शिक्षा व्यवस्था स्मार्ट हो गई है. देखें ये वीडियो.

During Gujarat's two-day visit, Prime minister Narendra Modi inaugurated the School of Excellence in Gandhinagar. After the inauguration, PM Modi also attended class with the students. He was seen interacting with the students. During this PM Modi also addressed the gathering and said today's education is smart education. Watch this video.

Advertisement
Advertisement