इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल हुए. मोदी ने कहा है कि आज पूरी दुनिया की निगाह भारत पर है. भारत में स्कील कैपिटल बनने का सामर्थ्य है. पीएम मोदी ने इंदौर की भी तारीफ की और कहा कि ये शहर समय से आगे चलता है. बता दें कि इस सम्मेलन में करीब 70 देशों से आए 32 सौ प्रवासी भारतीय शिरकत कर रहे हैं.