मिशन गुजरात के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकोट पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने प्रदेश को 200 बेड वाले मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल की सौगात दी और फिर राजकोट के अटकोट में जनसभा को संबोधित किया. पाटीदार समाज के वोटों को एक बार फिर अपने हक़ में करने के लिए पीएम मोदी ने अपने गुजरात दौरे की शुरुवात उन्हीं के बीच में से की. मोदी ने पाटीदार समाज के बीच NDA सरकार के 8 साल के कामकाज का ब्यौरा रखा. साथ ही शिक्षा के मुद्दे पर भी अपनी रणनीति का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इन वर्षों में हमने गरीब की सेवा, सुशासन और गरीब के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. देखें पूरा वीडियो.
PM Narendra Modi reached Rajkot today under Mission Gujarat and inaugurated a 200-bed multi-specialty hospital here. He addressed a public meeting in Atkot, Rajkot. He shared the details of the 8 years of the NDA government's work among the Patidar community. Watch the full video.