प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दो दिन के गुजरात के दौरे पर हैं. पीएम मोदी का आज गुजरात दौरे का दूसरा दिन है. शनिवार को प्रधानमंत्री ने गांधीनगर में रोड शो किया. ये रोड शो अहमदाबाद के राजभवन से सरदार पटेल स्टेडियम तक किया गया. इसके बाद पीएम मोदी ने खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरे सामने युवा जोश का ये सागर, ये उमंग, ये उत्साह की लहरें बता रही हैं कि गुजरात का नौजवान आसमान छूने को तैयार है. ये न केवल खेलों का महाकुंभ है बल्कि ये गुजरात की युवा शक्ति का भी महाकुंभ है. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. देखें
Prime Minister Narendra Modi inaugurates Khel Mahakumbh 2022 at Sardar Patel Stadium in Ahmedabad during two days visit of Gujarat. In an address, PM Modi hits out at opposition. Watch what he said.