चार राज्यों में बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी मिशन गुजरात पर हैं. प्रधानमंत्री का भव्य रोड शो अहमदाबाद में हुआ. एयरपोर्ट से शुरू हुआ ये रोड शो, बीजेपी दफ्तर पर खत्म हुआ. सड़क के दोनों ओर लोगों का भारी हुजूम देखने को मिला. 9 किलोमीटर तक 50 मंच बनाए गए हैं. पीएम मोदी शाम को सरपंच सम्मेलन में मौजूद रहेंगे, जिसमें करीब 1.50 लाख लोग शामिल होंगे. मोदी के रोड शो में लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ी. इसमें यूक्रेन से आये छात्र भी थे जो पीएम को धन्यवाद करने आये थे. मोदी के साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल भी मौजूद रहे. एयरपोर्ट पर भी उनके स्वागत के लिए भारी भीड़ जमा हुई. देखें वीडियो.
After a bumper victory in four states, PM Modi is on mission Gujarat. Modi held a grand roadshow in Ahmedabad that started from the airport and ended at the BJP office. 50 platforms have been built for 9 km. Lakhs of a crowd gathered in Modi's roadshow. There were also students who returned from Ukraine. Watch this video.