scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in Gujarat: देश के लिए प्रेरक बनेगी गुजरात की ग्रामीण व्यवस्थाएं, बोले पीएम मोदी

PM Modi in Gujarat: देश के लिए प्रेरक बनेगी गुजरात की ग्रामीण व्यवस्थाएं, बोले पीएम मोदी

बीजेपी को यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में शानदार जीत मिली है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे. पीएम मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो किया. इसके बाद गुजरात महापंचायत सम्मेलन को भी संबोधित किया. 'गुजरात पंचायत महासम्मेलन : अपनू गाम, अपनू गौरव' में राज्य के पंचायती राज संस्थानों के तीनों स्तरों से 1 लाख से ज्यादा प्रतिनिधि के भाग लेने की बात कही गई. इसके बाद पीएम मोदी यहां खेल महाकुंभ का उद्घाटन भी करेंगे. देखें गुजरात महापंचायत सम्मेलन में क्या बोले पीएम मोदी.

Prime Minister Narendra Modi attends Maha-Panchayat Sammelan at GMDC Ground in Gujarat's Ahmedabad. In this Sammelan PM Modi said Bapu always talked about rural development, self-reliant villages. Today, as we are marking 'Amrit Mahotsav', we must fulfil Bapu's dream of 'Grameen Vikas'. Watch video.

Advertisement
Advertisement