प्रधानमंत्री ने तीसरी पारी में देश को नंबर -3 अर्थव्यवस्था बनाने की गारंटी दी. सूरत में डायमंड सेंटर के उद्घाटन के मौके पर पीएम ने कहा कि मौजूदा वक्त भारत का है. दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. उन्होंने लोगों से संकल्प लेने और उसे साकार करने की अपील की.
The Prime Minister guaranteed to make the country the number-3 economy in the third innings. On the occasion of inauguration of Diamond Center in Surat, PM said that the present time belongs to India.