scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Mission Gujarat: मिशन गुजरात पर पीएम मोदी, मां से मुलाकात और शक्ति प्रदर्शन

PM Modi Mission Gujarat: मिशन गुजरात पर पीएम मोदी, मां से मुलाकात और शक्ति प्रदर्शन

चार राज्यों की प्रचंड जीत के जश्न के बीच ही बीजेपी ने गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू कर दी हैं. पीएम मोदी अपने नए मिशन पर निकल चुके हैं. बीजेपी ने गुजरात में चुनावी बिगुल बजा दिया है. मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो किया उसके बाद गांधीनगर अपनी मां से मिलने पहुंचे. यूपी समेत 4 राज्यों में भारी जीत के बाद अब गुजरात की बारी है. जीत के ज्वार को पीएम मोदी गुजरात तक लेकर आए हैं और मिशन गुजरात में वो अभी से फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.

A day after BJP's resounding win in four states in assembly elections, PM Modi has set his eyes on Mission Gujarat, the state which will go to polls later this year. PM Modi today took out a massive roadshow in Gandhinagar.

Advertisement
Advertisement