scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात के राजकोट में आज पीएम मोदी की रैली, 3 लाख से ज्यादा पाटीदारों के आने की उम्मीद

गुजरात के राजकोट में आज पीएम मोदी की रैली, 3 लाख से ज्यादा पाटीदारों के आने की उम्मीद

पीएम मोदी आज एक दिन के गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री यहां राजकोट में 40 करोड़ की लागत से बने मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की करेंगे. प्रधानमंत्री अस्पताल के उद्घाटन के साथ-साथ पाटीदारों को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री का यह दौरा सौराष्ट्र की राजनीति के लिए खास माना जा रहा है. पाटीदार नेता परेश गजेरा के मुताबिक प्रधानमंत्री की इस रैली में 3 लाख से भी ज्यादा पाटीदार हिस्सा लेंगें. इस वीडियो में देखें पीएम मोदी की इस रैली में क्या होगा ख़ास.

PM Modi will address a mega event in Patidar-dominated Rajkot to woo the Patel voters. Meanwhile, PM Modi also inaugurated the Matushri KDP Multispeciality Hospital in Rajkot. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement