आजतक गुजरात की शुरुआत एक बड़ी खबर के साथ. जलवायु परिवर्तन पर लगाम लगाने की दिशा में भारत ने बड़ी पहल की है. गुजरात के केवड़िया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन लाइफ प्रोग्राम लॉन्च किया. संयुक्त राष्ट्र और कई देशों के सहयोग से इस मिशन के जरिए जलवायु परिवर्तन के असर से धरती को बचाने के उपाय पर काम होंगे. इस मिशन की शुरुआत पर पूरी दुनिया ने भारत को बधाई दी है.
PM Modi started Mission Life in Gujarat. He started this new Mission from the Kevadiya of Gujarat.