प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने यहां कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, साथ ही सोलर पार्क की आधारशिला रखेंगे. इन सौगातों से इतर पीएम मोदी कच्छ में किसानों के एक ग्रुप से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री कच्छ के सफेद रण में सनसेट भी देखेंगे, साथ ही यहां आयोजित किए गए सांस्कृति कार्यक्रम का भी आनंद उठाएंगे. शाम 7.30 बजे के करीब पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi on Tuesday (December 15)reached Kutch, Gujarat. PM Modi will lay the foundation stone of several development projects in the state. These projects include a desalination plant, a hybrid renewable energy park, and a fully automated milk processing and packing plant. Watch the video for more information.