scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat में PM Narendra Modi, पूर्व सीएम केशुभाई पटेल को घर पहुंच दी श्रद्धांजलि

Gujarat में PM Narendra Modi, पूर्व सीएम केशुभाई पटेल को घर पहुंच दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा आज से शुरू हो गया है. पीएम मोदी गुजरात को इन दिनों में कई सौगात देंगे, शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर सी-प्लेन सर्विस की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के लिए गुजरात पहुंचे. गुजरात पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी सबसे पहले उनके घर पहुंचे और नमन किया. गुजरात के दिग्गज नेता केशुभाई पटेल का गुरुवार को निधन हो गया था.

Prime Minister Narendra Modi on Friday morning paid last respects to late Gujarat chief minister Keshubhai Patel at latter's Ghandhinagar residence. Patel, 92, passed away on Thursday.On Saturday, he would inaugurate a seaplane service connecting Kevadiya with Ahmedabad.

Advertisement
Advertisement