scorecardresearch
 
Advertisement

आंदोलन के बीच किसानों से मिलेंगे Narendra Modi! देखें PM का Kutch प्लान

आंदोलन के बीच किसानों से मिलेंगे Narendra Modi! देखें PM का Kutch प्लान

कृषि कानून के मसले पर दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के एक ग्रुप से मुलाकात करेंगे. दरअसल, पीएम मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे जहां कच्छ में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसी दौरान पीएम मोदी स्थानीय किसानों से मिलेंगे, जिसमें कुछ सिख किसान भी शामिल होंगे. कृषि कानून के मसले पर दिल्ली की सीमाओं पर करीब बीस दिन से किसान डटे हुए हैं. किसानों की मांग है कि कृषि कानूनों को वापस ले लिया जाए और पुराना सिस्टम ही चालू रखा जाए. इस वीडियो में देखें पीएम मोदी का कच्छ प्लान.

Prime Minister Narendra Modi is set to lay the foundations stones for several projects in Gujarat's Kutch today. According to a government release, the prime minister will also interact with farmers and artisans from the tent city of Dhordo in the district and will virtually lay the foundation stones for the world's largest hybrid renewable energy park at Khavda. Watch PM Modi's Kutch plan.

Advertisement
Advertisement