गुजरात से एक बेहद दर्दनाक खबर आई है. यहां जहरीली शराब से 11 लोगों की जान चली गई है. जहरीली शराब का ये कहर बाटोद जिले में बरपा है. जहरीली शराब पीने वाले करीब 50 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. सिर्फ भावनगर के अस्पताल में 40 लोग जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं, जबकि अहमदाबाद में जहरीली शराब पीने वाले 7 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हैरानी की बात ये है कि गुजरात में शराबबंदी लागू है फिर भी शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच के लिए SIT गठित कर दी गई है. देखें पूरी खबर.
11 people died due to spurious liquor in Gujarat, while 50 people are admitted to hospitals. The condition of 7 people is critical. Liquor is banned in Gujarat and yet it is being sold openly without any fear. SIT has been constituted to investigate the matter. Watch full news.