scorecardresearch
 
Advertisement

खेड़ा में BSF जवान की हत्या मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

खेड़ा में BSF जवान की हत्या मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

गुजरात के खेड़ा में एक युवक ने BSF जवान की बेटी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. इसके बाद BSF जवान आरोपी को डांटने उसके घर पहुंचे तो उन पर 7 लोगों ने मिलकर लाठी और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इससे BSF जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

In Gujarat's Kheda, a young man had made a video of BSF jawan's daughter. After this, when the BSF jawan reached his house to scold the accused, 7 people together attacked him with sticks and sharp weapons. Due to this the BSF jawan died on the spot. Police has arrested all the seven accused. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement