अब तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम था. लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने क्षमता और सुविधा दोनों के लिहाज से उसे पीछे छोड़ दिया है. अपने दामन में तमाम कीर्तिमान स्थापित समेटे इस स्टेडियम को नए सिरे से बनाने के बाद जब इसका नाम बदला गया तो सियासी संग्राम मच गया. कांग्रेस को इस बात से ऐतराज है कि स्टेडियम का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से हटाकर नरेंद्र मोदी के नाम पर क्यों किया गया. देखें वीडियो.
The renaming of Sardar Patel Cricket Stadium to Narendra Modi Stadium in Ahmedabad's Motera has triggered a political tug of war between BJP and the Congress. Congress accused BJP of disrespecting Sardar Vallabhbhai Patel and objected to changing the name of the stadium to Narendra Modi. Watch video.