चुनावी जंग भले हीं पश्चिम बंगाल में चल रहा है लेकिन उसकी तैयारियां गुजरात में भी हो रही है. अहमदाबाद के एक कारखाने में चुनावी सामग्री का काम हो रहा है. कारखाने में प्रीटिंग किया जा रहा है. बीजेपी, लेफ्ट और टीएमसी के लिए झंडे बनाए जा रहे हैं. हर राजनीतिक दल का चुनावी समान तैयार किया जाता है. देखें आज तक संवाददाता घोपी घांघर की ये रिपोर्ट.