राजकोट के गेमिंग जोन में हुई आग ने 28 लोगों की जान ली. छोटी सी लापरवाही ने बनाई मौत की वजह. वेल्डिंग के दौरान गिरी छिंगारी ने जलाया गेमिंग जोन. रबर वैक्सिन की फर्श की वजह से आग और तेजी से फैली. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वो ना काफी हुई. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और लापरवाही बरतने वालों पर शिकंजा कस रही है.