scorecardresearch
 
Advertisement

Revdi Culture: 'रेवड़ी' वाली राजनीति पुण्य या पाप? केजरीवाल के नए ऐलान पर हमलावर हुआ विपक्ष

Revdi Culture: 'रेवड़ी' वाली राजनीति पुण्य या पाप? केजरीवाल के नए ऐलान पर हमलावर हुआ विपक्ष

मुफ्त वाले वादों के खिलाफ देश में कई बार अदालतों ने सवाल उठाते हुए टिप्पणी की हैं. प्रधानमंत्री भी रेवड़ी वाली राजनीति पर चिंता जाहिर कर चुके हैं. आज गुजरात में आम आदमी पार्टी ने चुनाव जीतने पर 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा कर दिया. अब राजनीतिक रेवड़ी प्रसाद और पाप के खांचे में बांटी जा रही है. दरअसल, गुजरात में साल के अंत में चुनाव होना है. उससे पहले अरविंद केजरीवाल ने जाकर तीन ऐसे वादे कर दिए, जिन्हें विपक्ष मुफ्त की रेवड़ी कहता है. देखें कैसे रेवड़ी वाली राजनीति को लेकर विपक्ष केजरीवाल पर साध रहा निशाना.

Today Aam Aadmi Party has promised 300 units of free electricity if it wins the Gujarat elections. Arvind Kejriwal made three such promises, which the opposition calls free revdi. See how the opposition is targeting Kejriwal for the politics of Revdi.

Advertisement
Advertisement