अहमदाबाद में स्कूटर पर जा रहे शख़्स पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमले की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद है. तस्वीरों में दिख रहा है कि आरोपियों ने पहले टक्कर मारकर स्कूटर सवार को नीचे गिरा दिया, फिर कार से उतर कर उन लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. थोड़ी देर बाद एक और कार आयी जिसमें से कुछ और गुंडे भी आए और उस पीड़ित की पिटाई करने लगे. देखें वीडियो.
Some miscreants who came in two cars attacked a rider going on a scooter in Ahmedabad late night. The entire incident was captured in the CCTV camera. It is seen in the pictures that the accused first hit the scooter rider, thereafter another car came in which some other goons got down and started beating the victim. Watch video.