scorecardresearch
 
Advertisement

Narmada नदी में म‍िला सात क‍िलो का तैरता पत्थर, Expert ने बताई इसकी वजह

Narmada नदी में म‍िला सात क‍िलो का तैरता पत्थर, Expert ने बताई इसकी वजह

Narmada नदी में सात क‍िलो का तैरता पत्थर पाया गया है. Expert ने इसका राज बताया. स्थानीय लोगों का मानना है क‍ि ये पत्थर रामसेतु से टूट कर बहता हुआ गांव में आ गया होगा. जबक‍ि वैज्ञानिक Fact के अनुसार तैरता हुआ पत्थर एक आम बात है. ये तैरता हुआ पत्थर देरोली गांव और आसपास के इलाकों में आश्चर्य और चर्चा का विषय बना हुआ है. मछली पकड़ने गए एक व्यक्ति को पानी पर कुछ तैरता हुआ दिखा तो उसने उसे बाहर निकाल कर देखा. तैरता हुआ पत्थर देखकर व्यक्ति भी आश्चर्यचकित रह गया. एमएस यूनिवर्सिटी के र‍िटायर्ड प्रोफेसर केसी त‍िवारी ने बताया क‍ि पत्थरों का तैरना आम बात है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement