भयंकर तूफान बिपरजॉय गुजरात के पोर्ट से टकरा चुका है और तूफान के टकराने के साथ ही तेज हवाओं ने कहर बरपाना शुरु कर दिया है. कहीं बेहिसाब बरसात शुरु हो गई है तो कहीं बड़े बड़े पेड़ जमींदोज़ हो रहे हैं, द्वारका और कच्छ में तो हवाओं की रफ्तार ऐसी है कि खड़े होना मुश्किल है.