बिपरजॉय तूफान अपने पीछे बर्बादी के कई निशान छोड़ गया. कई इलाकों में भारी बारिश के बाद जलजमाव हो गया है तो वहीं फसलों को भारी नुकसान हुआ है. अब जिंदगी को वापस ट्रैक पर लाने की कोशिशें जारी हैं. बेहिसाब बारिश का दौर थमने लगा है और पूरे शहर पर सन्नाटे का सैलाब पसरा है.
Cyclone Biparjoy left behind a trail of devastation. There has been water logging in many areas after heavy rains, while there has been huge damage to the crops. Watch this report.