बारिश और बाढ़ से जूझ रहे गुजरात में आज हालात और बिगड़ सकते हैं. जिस डीप डिप्रेशन की वजह से भारी बारिश हो रही थी वो अरब सागर में दाखिल होने जा रहा है, जिससे कच्छ- सौराष्ट्र में भीषण बारिश के आसार हैं. पिछले 80 साल में ये ऐसा चौथा तूफान है जो जमीन के ऊपर पैदा हुआ है. देखें...