बापू यानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की धरती गुजरात से शर्मनाक वाकया सामने आया है. बापू की धरती पर मोरबी जिले के एक स्कूल में सरकारी मध्याह्न भोजन पर विवाद की स्थित पैदा हो गई है. शिक्षा के मंदिर में 'जातिवाद का जहरीला माहौल' देखा जा रहा है. एक स्कूल में दलित रसोइए का पकाया भोजन खाने से इनकार करने का मामला सामने आया है. ओबीसी बच्चों ने गुजरात में दलितों खानसामों का पकाया मिड डे मील खाने से इनकार कर दिया है. विगत 16 जून से, कोली, भरवाड़, ठाकोर और गढ़वी जैसे अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 147 छात्रों ने गुजरात के मोरबी जिले के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील खान से इनकार कर दिया है. देखें