गुजरात के खेड़ा में एक गरबा कार्यक्रम के दौरान ज़बरदस्त पत्थरबाज़ी हुई, जिसमें 6 लोग घायल हो गए. आरोप है कि इस इलाके के कुछ मुसलमान और मस्जिद के इमाम वहां गरबा का कार्यक्रम आयोजित करने का विरोध कर रहे थे. लेकिन जब गांव के सरपंच और दूसरे लोगों ने उनकी बात नहीं मानी तो इन लोगों ने गरबा कर रहे हिन्दू समुदाय के लोगों पर पथराव करना शुरू कर दिया. देखें सुधीर चौधरी का विश्लेषण.
At least six people got injured after stones were pelted at a Garba function during Navratri celebrations in Gujarat's Kheda. So far, nine people have been arrested in connection with the incident.