scorecardresearch
 
Advertisement

Sudhir Chaudhary Show: 137 साल पुराना मोरबी पुल कैसे अचानक टूट गया? फोरेंस‍िक र‍िपोर्ट में बड़ा खुलासा

Sudhir Chaudhary Show: 137 साल पुराना मोरबी पुल कैसे अचानक टूट गया? फोरेंस‍िक र‍िपोर्ट में बड़ा खुलासा

मोरबी में जिस पुल के गिरने से 136 लोग मारे गए, वो सभी लोग आज जीवित हो सकते थे. अगर इस पुल का संचालन करने वाली कंपनी ने लालच नहीं दिखाया होता और सरकारी अफसर और विभागों ने लापरवाही नहीं की होती. आज गुजरात में इस दुर्घटना को लेकर एक दिन का राजकीय शोक मनाया गया और इस दौरान कई शहरों में विरोध प्रदर्शन भी हुए. लेकिन, आज हम आपको ये बताएंगे कि इस पुल की जो मरम्मत हुई उसमें कितने बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार और बेईमानी की गई और कैसे 137 साल पुराना ये पुल अचानक ध्वस्त हो गया? देखें ब्लैक एंड व्हाइट में सुधीर चौधरी के साथ ये रिपोर्ट.

The death toll in the bridge accident in Gujarat's Morbi has exceeded 135. To investigate how the cable bridge broke, the SIT inspected the spot and is investigating all aspects. Question arises that how decades old cable bridge at Morbi got collapsed? Watch this report.

Advertisement
Advertisement