गुजरात के सूरत शहर से एक हैरान करनी वाली तस्वीर सामने आई है. यहां एक ऑटो चालक अचानक अपने ऑटो को सड़क पर ही रोक देता है और फिर पलक झपकते ही ऑटो चालक ड्राइवर सीट से नीचे सड़क पर गिर जाता है. ऑटो चालक को सड़क पर अचानक गिरता देख कुछ लोग उसकी मदद के लिए उसके पास भी पहुंचते हैं मगर वो मृत पाया जाता है. सीसीटीवी में कैद मौत की ये लाइव तस्वीरें सूरत शहर के उधना इलाक़े में स्थित सरकारी बस अड्डे के सामने की हैं. एक ऑटो चालक यहां से अपना ऑटो लेकर गुजरता नज़र आ रहा है जिसमें पीछे यात्री भी बैठे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
In a heartbreaking incident, a Surat auto driver lost his life to epilepsy. The incident was caught on camera. The CCTV footage shows the deceased auto driver stops his auto in the middle of the road and suddenly fall from the auto. When people gathered around the auto-driver, he was found dead.