scorecardresearch
 
Advertisement

न दूरी न Mask, DJ पर Dance और तलवार से काटा केक! Surat के इस Birthday Party का Video Viral

न दूरी न Mask, DJ पर Dance और तलवार से काटा केक! Surat के इस Birthday Party का Video Viral

कोरोना के कहर से गुजरात भी कराह रहा था. जैसे ही हालत काबू में आए सार्वजनिक जश्न शुरू हो गए हैं. सूरत में बर्थडे का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. बर्थडे में तलवार से केक काटा गया और कोरोना के नियमों की अनदेखी कर बिना मास्क डीजे पर डांस भी हुआ. इस भयंकर भीड़ में सामाजिक दूरी की बात करना भी बेमानी है. नियम तोड़ने में कोई कसर बाकी नहीं रखी गई. डीजे का भी इंतजाम था और उसकी धुन पर ये तमाम लापरवाह लोग झूमते नजर आए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement