scorecardresearch
 
Advertisement

Surat के Businessman ने अपनी 2 माह की बेटी के लिए Moon पर खरीदी जमीन

Surat के Businessman ने अपनी 2 माह की बेटी के लिए Moon पर खरीदी जमीन

विजय कथेरिया ने अपनी दो महीने की बेटी नित्या को उपहार के तौर पर चांद पर जमीन खरीदकर दी है चांद पर ज़मीन खरीदने के लिए उन्होंने न्यूयॉर्क इंटरनेशनल लूनार लैंड रजिस्ट्री कंपनी को ऑनलाइन आवेदन भेजा था जिसके बाद कंपनी ने विजय कथेरिया को एक एकड़ भूमि खरीदने की सभी कानूनी कार्रवाई पूरी की और उन्हें जमीन खरीदने की मंजूरी ईमेल पर दे दी और साथ ही उन्हें कंपनी ने इससे जुड़े सभी कागजात भी भेजे.

Advertisement
Advertisement