सूरत के प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट 'सासुमां' में कुछ दिन पहले राहुल गांधी लंच करने आए थे. आजतक से बात करते हुए प्रबंधक जगदीश सोलंकी याद करते हैं कि वो गुजराती खाना खाने के लिए यहां आए थे, जबकि उनके पास अन्य कार्यक्रम भी थे. बीजेपी-कांग्रेस की खींचतान पर बोले, मैं संस्था चलाता हूं, दुश्मनी भूल सब यहां खाने आते हैं.